top 100 heart touching love shayari in hindi in 2024
top 100 heart touching love shayari in hindi in 2024
हेलो दोस्तों dearwriter.in मे आपका स्वागत है यहां पर आपको बिलकुल नई शायरी मिलने वाली है जो research करके आपके लाया गया
इस article में आपके heart touching love shayari ढेर सारा मिलेगा जो दिल को छू जानें वाली शायरी है और आपको शायरी पसन्द आयेगी

मासूमियत से कुछ ऐसे तरीके अपनाते है
दिल जला के हमे पागल बनाते है
खुशी के पल आते नहीं खुशी से
तकलीफ़ तो जैसे मेरा पता पूंछती है
मुबारक हो तुमको शादी तुम्हारी
जान तो ले गए जान हमारी
सही फैसला करके जाओ
दहेज चाहिए आधी तुम्हारी
मुझे न बताओ दर्द क्या है होता है
बेवफा के मुंह से ये सब अच्छा नहीं लगता
कितना तौर तरीके ज़िंदगी ने सिखाए
पर जब दिल टूटा खुद को संभाल न पाए

बड़े खास पल हैं जो तुम्हारे साथ काटे थे
हमने तो सिर्फ़ प्यार किया तुमने तो दर्द बांटे थे
हर घड़ी हर पल ने चुन के मारा है
बेवफा के असर इस तरह दिखाया है
तुम कैसे कह देते हो भूल गए हम
हमे याद आने के बाद कुछ याद नहीं रहता
जान देने की बात करते थे कभी
ख्याल उन्हें कुछ आज नहीं रहता
मैं सच कहूं कैसे समझाऊं तुम्हें
हर तरीके अपनाएं कैसे पाऊं तुम्हें
मेरी जिंदगी में रह क्या जाएगा
अगर किसी तरह भूल जाऊं तुम्हें
मैं कोशिश करूं तो भी भूल नहीं सकता तुम्हें
ये तो हर कोई कहता उसमें कोई खास बात नहीं थी
मैं क्या करूं तुम्हारे पास आऊ कैसे
बेचैन कितना हैं बताऊं कैसे
तुम्हारा होकर मैं अपना नहीं रहा
सबको समझा दूं खुद को समझाऊं कैसे

एक बार अपनी सांझ सी नजर
उठाकर देख लो
मेरी उलझी हुई कहानी एक डायरी बन जाए
उनके जुल्फो में उलझे थे इस कदर
जलाया किसी ने दिया मेरा सपना
टूट गया
आप में जो बात है इतने कम शब्दो में बताया नहीं जाता
मै तारीफ लिखूंगा तो पन्ने पलटते रह जाओगे
आलम ऐसा है खुद को संभालना मुश्किल है
रूठे है ऐसे कि मनाना मुश्किल है
तुम कैसे कह देते हो भूल गए हम
हमे याद आने के बाद कुछ याद नहीं रहता
जान देने की बात करते थे कभी
ख्याल उन्हें कुछ आज नहीं रहता
मैं सच कहूं कैसे समझाऊं तुम्हें
हर तरीके अपनाएं कैसे पाऊं तुम्हें
मेरी जिंदगी में रह क्या जाएगा
अगर किसी तरह भूल जाऊं तुम्हें
मैं कोशिश करूं तो भी भूल नहीं सकता तुम्हें
ये तो हर कोई कहता उसमें कोई खास बात नहीं थी
मैं क्या करूं तुम्हारे पास आऊ कैसे
बेचैन कितना हैं बताऊं कैसे
तुम्हारा होकर मैं अपना नहीं रहा
सबको समझा दूं खुद को समझाऊं कैसे
एक बार अपनी सांझ सी नजर
उठाकर देख लो
मेरी उलझी हुई कहानी एक डायरी बन जाए
उनके जुल्फो में उलझे थे इस कदर
जलाया किसी ने दिया मेरा सपना
टूट गया
आप में जो बात है इतने कम शब्दो में बताया नहीं जाता
मै तारीफ लिखूंगा तो पन्ने पलटते रह जाओगे
आलम ऐसा है खुद को संभालना मुश्किल है
रूठे है ऐसे कि मनाना मुश्किल है, तन्हाई पीछा छोड़ नहीं रही
समझते नहीं कि
वही दिल हैं वही मंजिल हैं
वो कहते बड़े शातिर है हम
पर हमें आपकी मासूमियत ने मारा है
उनकी आंखो में हम डूब गए
लगा है आज शराब फीका पड़ गया
निगाहें उनकी कत्लेआम करती हैं
मैं कैसे बच निकल गया
तू नशा शराब मैं कांच का बोतल सा
चढ़ गया सर मेरे, न जाऊं ठोकर खा
क्या मिला दू पानी इसमें दिखे सब ओझल सा
बारिश में उनको भीगते देखा न पूछो क्या नज़ारा था
तब से हम बहके बहके लगते हैं
वो चांद कहा छुप गया हमको जगा के
आज तो आसमान में बादल भी नहीं है
मगरुर दिल हमे तन्हा जीने नहीं देता
सोचते हैं वो इतना कातिल क्यों है
बिखरे बाल उनके गालों को चूम रहे हैं
कमबख्त मेरी किस्मत में क्या दोष है
आंखो से पिला दिए शराब उसके बाद पूछते हैं क्या तुम्हे होश है
हमे परेशान देखकर पूछते हैं क्या हुआ
कह दिया हमने अब कोई और रोग लगाना बाकी है क्या
आपकी तारीफ में जानें क्या क्या कह गए
अब पेन स्याही भी कम पड़ने लगे
तुम मुझे भूल जाओ मैं तुम्हें भूल जाऊं
इसीलिए क्या हम मिले थे
ये बात मैं सहन न कर पाऊं
दिल तोड़ना है तो तोड़ दो
दुआ करना मैं मर न जाऊं
गजब के तरीके अपनाएं है हमे छेड़ने के लिए
सजकर निकलते हैं चेहरे पर पर्दा डाल के
आज कुछ मिला नहीं तो क्या लिखूं
दिल में दर्द था बयां कर दिया
मेरी हंसी वहीं तक थी जहां तक वो मेरे साथ हंसे थे
फिर उजड़ा मै बाकी पूरे शहर में घर बसे थे
उनकी झील सी आंखों में हमने डूबकर कहा
इतना गहरा समंदर होता है क्या
आप तो हमेशा नज़रे झुकाए रहते हैं
कहो एक नजर में प्यार होता है क्या
लाख कोशिशों के उनको रोक न पाए
सपना सपना रह गया हकीकत हो न पाए
किसी लम्हे में मिल जाती है मुझे
कभी कभी रास्ते में नजर आती है मुझे
मेरा इस तरह से गुजारा कैसे होगा
जिस तरह से तड़पाती है मुझे
लोग कहते हैं कितना मासूम हैं वो
उन्होंने मेरे दिल का कत्लेआम किया है
राज दिल का दिल में छुपाकर रखे थे
वो गए इस तरह हम तो बदनाम हो गए

वो आयेंगे दिल में मैं राहों में फूल बिछाता रहा
क्या पता था फूल कांटे की तरह चुभेंगे
जितना मैं खुद को समझाऊं उतना ही पागल हो जाऊं
मेरा नीद चैन लेकर मुझे मरीज बना गए
मेरा जख्म ऐसा है कि भरता नहीं
मेरे अपने कहें कि मैं कुछ करता नहीं
मैं लुट गया उनको चाहकर, अब जो है वो मुझसे संभलता नहीं
एक दिल है जो मानता नहीं उनके
और मेरा दिल खेलते हैं खिलौना समझकर
मैं तो ताबीज बनवाता हूं उनकी सलामती के लिए
उनके तो शौक ऐसे शौक बदलने का
इन मुश्किलों में रिश्तों के दरार मत बनाओ
कितना संभाल के रखा है बेकार मत बनाओ
मैं मिट जाऊं तुम्हारे लिए खुद इतना गुनहगार मत बनाओ
मैं इस तरह लूट गया ऐन मौके पर
समय निकल गया और मैं पीछे रह गया
लाख कोशिशों के बाद हम उनको रोक पाए
मेरे आंसू गिरते रहे और खून बहता रहा
उनकी आशिकी में इतना चूर हो गए थे
गए वो छोड़ के एक एक तिनका हमसे उठाया न गया
प्यार मजाक नहीं उसी ने कहा था
जश्न मना रहे हैं मेरा दिल तोड़ के
मैं मिला नहीं क्या वो बीमार हो गए थे
कहते हैं आज मेरा दिल तोड़ उनके दिल का बोझ हल्का हो गया
पता चला है कि प्यार आसान नहीं
हम तो अभी तुम्हारा दिल नहीं अपना घर भूले हैं
प्यार शुरू में आसान
और बाद महंगा पड़ता है
लगता है कि आशिक टैक्स भरते नहीं है
.राहो से पूंछो ये निशा किसका है
हुआ धोखा भ्रम उसका है
दर्द तो था उसकी आंखो में
मैं मर गया दिल भटकता रहा
हर कोई पहना कफन दिखता है
मिल जाये तो ठीक नहीं तो सबर दिखता है
ये कहानी नहीं
उसके आने का इंतजार किया
जितना समझ में आया प्यार किया
जब छोड़ के गये वो हमको तो
समझा कि हमने क्या क्या बेकार किया
अंधेरा समझ जाये जो डर क्या है
जो दिल समझ जाये कि सबर क्या है
दिल की हैरानी बढ़ती है उनके लिए
पर वो न समझे कि उनकी कदर क्या है
रात के अंधेरे में खामोशियां भी आवाज करती हैं
उसकी यादें जैसे आपस में बात करती हैं
बुला लो मुझे इन तनहाई से
क्यों ऐसे खता मेरे साथ करती है
सेहत ठीक हो तो कोई रोग लगा दूं क्या
आ रहे हो दिल में रस्ता सजा दूं क्या
मेरी जिंदगी में तो इतना भी नहीं गम था
मिला भी जो बस एक वहम था
मैं शुक्रिया करूं किस किस का
किया दर्द पूरा सबने जितना भी कम था
यू तो भरे नहीं आसानी से अंदर जितना भी जख्म था
कुछ नहीं दिखता जो था भी सब खत्म था
एक बाकी है ये भी जाये
सह लिया हमने जितना भी दम था
निभा दिये साथ जो साथी कहेंगे
छोड़ गए बीच में घाती कहेंगे
यू सस्ती तो नहीं किसी जिंदगी
दिल निकले आवाज भी तो जज्बाती रहेंगे
कुछ पल साथ बिताने के लिए
मैं कितना वर्ष तुम्हारा इंतजार करूं…….
दिल बोला कि आपको तन्हा छोड़ कर हमने अच्छा न किया
ये तो तुम जो हमसे प्यार किया
मैं तो सब्र न कर पाता जितना आपने मेरा इंतज़ार किया
उतर जाते हैं कुछ लोग दिल में इस तरह
जिनको निकालो तो जैसे जान निकल जाती है
दुनिया के दस्तूर ने इतना गलत कर दिया
मैं जिन्हें छोड़ना न चाहा बस उन्हीं से दूर कर दिया
ये मन भी रोग लगाने से बाज नहीं आती
अब कैसे कहें कि नींद उनके बगैर आज भी नहीं आती
राज तो राज है जब तक सीने में रहे
कोई चाहने वाला हो तो मजा जीने में रहे
नाम तो नाम है फिर हमको कुचु पुचु सोना बाबू कहे
जरा सी बदमाश जरा सी नादान है तू,
लेकिन ये भी सच है की मेरी जान है तू
जी लेने दो थोड़ा अपने पास रहकर
माना है तुम्हें अपना खाश कहकर
भूल गए हो तो याद कर लो प्रपोज भी कर दें आज कहकर
जमाने से कहो तुम्हें तड़पाने की जरूरत नहीं
मेरे j तो सिर्फ उसका दूर रहना ही काफी है
वो पूंछते है क्या हुआ मुझे परेशान देखकर
अरे मैं ये कहता हूं कि जब मेरे दिल पे राज करने इतना शौक था तो
मेरी इस शरीरी कागजात को भी अपने नाम कर ले
कोई पूछे की तुम्हें चाहिए क्या जिसकी तमन्ना हमेशा रहती है
खोने का डर कहता है एक वही तो है जो घर दिलो दिमाग पर राज करती है
संगमरमर जैसी ख़्वाहिश तो नहीं है हमे
जो है अपने पास बस वही साथहमेशा चाहता हूँ
त्यौहार मौका देता है
अपनो को पास लाने के लिए
हर रंग मिल जाता है एक हो
जाने के लिए
रंग तो उतर जाता है कुछ समय में
वजह दे जाता है प्यार समझाने के लिए
हम तो तुम्हें एक झलक देखने को तरस जाते हैं
वो लोग खुशनसीब है जो तुम्हें हमेशा देखते हैं
एक इंतजार रहता है इन आँखों को कि कुछ उम्मीद अभी बाकी है
पर फिर दिल कहता कि वो तेरा नहीं है जो मिला प्यार उतना ही काफी है
तुम उतार लो नजर में तो हमें नशे की जरूरत न पड़ेगी
जो रहो मेरे सामने मेरी आँखों में तो आँखों और कोई सूरत न पडेगी
रब जाने या हम जाने बगैर तुम्हारे क्या जिंदगी खूबसूरत बनेगी
मेरी ऊपर वाले से विनती कबूल हुआ जो आपने हमे यादकिया
वरना हमसे कौन पूछेगा कि आपकी नाराजगी ने मुझे बरबाद किया
जिंदगी हंसाना तो नहीं चाहती पर कभी तुम रूलाना भी मत
एक खुशी होती है तुम्हें देखकर
जमाने की शिकस्त है कि वो सिर्फ अपना फायदा देखता है
पूछो दिल से कि ये कहाँ कोई कानून और कायदा देखता है
मैं लिख तो दूं पर पढ़ेगा कौन
दिल का दर्द भी तो तमाशा बन जाएगा
निभा न पाए जो रिश्ते
वादा किया तो वादा ही रह जाएगा
कह जाओ गुड मार्निंग हम सोकर जागे है
दिखा न कुछ और सिर्फ तेरे चेहरे आगे है
मान जाओ जानू कहाँ देखे बगैर तुमको ये नैना लागे है
तेरी नजर का कहर इतना तीखा है
देखकर मैने नशा करना करना सीखा है
ये दुनिया कितना भी सुनहरा हो
तू जो न मिले तो सब फीका है
कि कहना है दिल का खोये रहो उनके निगाहों में
इंतजार लिए आंखो में खड़े राहों में
शायद तरस आ उन्हें हम पर और भर लें हमको बाहों में
नशा तो वो पानी है जो शाम चढ़ा शूबह उतर जाता है
प्यार वो नशा है जिसमें जिंदगी गुजर जाता है
हां हैं कुछ खामिया इसमे भी पर आशिक भी तो नजर अंदाज करके आगे निकल जाता है
प्यार में इतने नशे दोगे तो हम घरेलू नशेढ़ी हो जायेगे
ये मयखाना शराबखाना माडल शाप के मालिक कंगाल हो जायैंगे
लोग बेवफा होते है
आपकी जिंदगी नहीं
खुद से प्यार करो
तकलीफ नही हँसते है लोग आपको तकलीफ मे देखकर
लोंगो से अपनी कमजोरी छुपा के रखो
दिल लगाने की सजा मत दो
बेवफा का दाग लगा मत दो
खेलकर कर खिलौने जैसा
मेरे दर्द का मजा मत लो
जमाने की शिकस्त है कि वो सिर्फ अपना फायदा देखता है
पूछो दिल से कि ये कहाँ कोई कानून और कायदा देखता है
मैं लिख तो दूं पर पढ़ेगा कौन
दिल का दर्द भी तो तमाशा बन जाएगा
निभा न पाए जो रिश्ते
वादा किया तो वादा ही रह जाएगा
कह जाओ गुड मार्निंग हम सोकर जागे है
दिखा न कुछ और सिर्फ तेरे चेहरे आगे है
मान जाओ जानू कहाँ देखे बगैर तुमको ये नैना लागे है
तेरी नजर का कहर इतना तीखा है
देखकर मैने नशा करना करना सीखा है
ये दुनिया कितना भी सुनहरा हो
तू जो न मिले तो सब फीका है
कि कहना है दिल का खोये रहो उनके निगाहों में
इंतजार लिए आंखो में खड़े राहों में
शायद तरस आ उन्हें हम पर और भर लें हमको बाहों में
नशा तो वो पानी है जो शाम चढ़ा शूबह उतर जाता है
प्यार वो नशा है जिसमें जिंदगी गुजर जाता है
हां हैं कुछ खामिया इसमे भी पर आशिक भी तो नजर अंदाज करके आगे निकल जाता है
प्यार में इतने नशे दोगे तो हम घरेलू नशेढ़ी हो जायेगे
ये मयखाना शराबखाना माडल शाप के मालिक कंगाल हो जायैंगे
दिल लगाने की सजा मत दो
बेवफा का दाग लगा मत दो
खेलकर कर खिलौने जैसा
मेरे दर्द का मजा मत लो
ये राहे ये मंजिल तेरी कमी तो पूरा करती नहीं
होती नहीं खत्म राहे मंजिल मिलती नही
या तुम राह पे आ या मंजिल बन
ये जिंदगी अधूरी चलती नहीं
राहगीर को तो सिर्फ मंजिल ही चाहिए
दिल है एक साथ में संगदिल चाहिए
यू तो सब पसंद न आये दिल को
कोई ऐसा जो दिल के काबिल चाहिए
जो आओ सपनो में तो नींद की कीमत बढ़ जाए
जिंदगी से तो उम्मीद हो जो तुम जिंदगी बन जाए
मैं रो दू इन उलझनो से तू आकर कोई खुशी बन जाए
आकर सम्भाल इस पागल को
जीना हैकैसे आजकल को
सूखे पड़े हैं सब खुशी
भेजो कोई ऐसे बादल को
कोई नाम है जो बदनाम है
जिसके बगैर नहीं चलता मेरा काम है
हक ऐसे दिखा रहे हैं उन पर
जैसे वो मेरे नाम हैं
दूर रहने को मजबूर न करो
मिले जो हम तो ऐसे दूर न करो
मर जायें हम अंदर ही अंदर
इतना भी मजबूत न करो
चाहत भी एक नशा सा है
न मिला कुछ समय उलझन सा है
अचानक डर गए हैं बगैर उनके
परेशान करते हैं बन गये धड़कन सा है
पत्थरों से पूंछो इतने मजबूत क्यों हैं
गुलाब से पूछों वो फूल क्यों हैं
उस फरैबी से पूंछो इतना दूर क्यों है
समझ में आ गया न वो हमें कबूल क्यों है
इस चेहरे पे जो इतना निखार है
सच कहूँ तो बस ये किसी का प्यार है
हमें तो अब उन्हीं का इंतजार है
लगा है बगैर उनके सब कुछ बेकार है
हाय मेरे आँखों के चिराग
कहीं लगे न दिल में आग
पिघलेंगे बन के मोम तेरे चमक से
सोये सपने जायेंगे जाग
किन सुरो में बनी है राग
हम अपना चुके हैं ये अंदाज
कहीं दूर न जाना
खोलें मिल के अंदर का राज
पहले तो सरसे पानी की तरह
अब कहते हैं गीले गीले से लगते हो
रोग क्या है इस अंदाज से पूछा
नीले पीले से लगते हो
आँखो में नशा है बोतल का
क्यूँ रात भर जगते हो
इंतजार सदियों से करता रहा
दूर जाये इस बात से डरता रहा
जिये हजारों साल वो
रब से ऐसी विनती करता रहा
हर दिल की एक कहानी होती है
किसी का दिल में रह जाये
किसी की मुँह जुबानी होती है
हर कोई कहे न सही
पर प्यार की तो दुनिया दीवानी होती है
मैं मानू उसे जिसने मुझे बनाया
मैं मानू उसे जिसने मुझे अपना बनाया
मैं मानू उसे जिसने मुझे बनाया
मैं मानू उसे जिसने अपना बनाया
कुछ नहीं था मेरे अपना सब देकर मुझे जीना सीखाया
मैं राही तो बन जाऊँ तुम मंजिल तो बन जाओ
मैं आशिक तो बन जाऊँ तुम संगदिल तो बन जाओ
मैं जीना सीख जाऊँ मेरी जिंदगी में शामिल तो हो जाओ
अकेले बात कौन करेगा वही जिसके दिल में कुछ होगा
अधूरा तो हूँ तुम्हारे बगैर मिल जाओ सबकुछ सचमुच होगा
वो मुस्कान दे के अपनी चले जाते हैं
मेरी आँखों को इल्जाम दे के चले जाते हैं
मैं देखूँ या देखता रहूं वो ऐसे अंजाम दे के चले जाते हैं
चेहरा नजर आ रहा उनका
गहरा लिखूँ समझा रहा हमका
अब पता नहीं कैसे पागल बना रहा हमका
साथ है इस तरह उनका दूर से नजर आ रहे हैं
वो खाना खा रहे हैं या हमको दूर से नजर लगा रहे हैं
बाहर खड़ा हूँ गले आ के लग जाओ
कोई पूछे तो न कहना जिद करें तो बता के आ जाओ
उलझन है साथ रहने के लिए समझा पाओ तो समझे चले जाओ
हर तरफ ये शोर है
मेरा ध्यान तुम्हारी ओर है
न दिल पे किसीका जोर है
मैं करूँगा ऐसे ही मेरादिल थोड़ा हरामखोर है
मेरा दिल प्यार का मारा है
सच कहूँ दिल ही तुम्हारा है
दूर हो तड़पता अकेला बेचारा है
मैं देखूँ दूर से सिर्फ देखता रह जाता हूँ
वो होंगे कब हमारे सोचता रह जाता हूँ
जज्बात काबू में नहीं फिर भी रोकता रह जाता हूँ
हालत कुछ कर दो इस तरह कोई दवा काम न करे
मैं देखू इतना उनको इसके सिवा कोई काम न करे
तू परी है मेरे सपनो की
तभी तो कदर मेरे सपनो की
तू लाखों में एक मैं जो लिस्ट बनाऊँ अपनो की
ये मैं भी जानू की मेरी बातें हकीकत से कहीं ज्यादा बड़ी हैं
तू चाहे जो मुझे इस तरह कुछ नहीं ये चाहत बहुत बड़ी है
कोई शिकवा नहीं तुमसे क्या हो कैसे हो
मैं जो चाहूँ तुमको मेरी अच्छी आदत पड़ी है
कही नहीं मिला कुछ ढूढने पर तुम मिले जो दिल मेरे राहत बड़ी है
इजाजत मांगता हूँ तुमसे मुझे दिल में रहने दो
ये होशोहवाश का नशा प्यार का कुछ कह दू तो कहने दो
मैं फिर से कह रहा हूँ मुझे अपने दिल में रहने दो
तु रौनक है इन आँखों की
खुश्बु सी मेरी साँसो
मीठापन मीठी बातों
सच सपना है रातों
तू रौनक है इन आँखों की
याद आ रहा ऐसी
बात में हैं
लगता है आपकी तारीफ की शुरुआत में है
कुछ मीठी बातें हो जाए ऐसे अंदाज में है
आपकी मजबूरी मेरी खामोशी में एक अधूरा पन है
मैं हो जाऊँ तुम्हारा मेरा पूरा मन है
चाहतो की सरहद परछाई सी है
खत्म न हो जाए काले बादलों के कारन
परियों को मुरझाने का हक नहीं है
मुस्कुराया करो हमेशा खिले फूल की तरह
साथ देना जितना हो सके
कोई ठेका नहीं है कि अदा करके ही जाना है
न समझो तो कुछ नहीं समझो तो तुम्हें जिंदगी माना है
मुझे वो भंवरा जिसे फूल के बिना जीना नहीं आता
पर हालात अगर कठघरा बन जाए तो
खुली जिंदगी भी जेल लगती है
साथ रहकर थोड़ा दूर रहने की बात करते हैं
सिर्फ चेहरा देखने के लिए मोहताज करते हैं
क्या मैं आशिक हूँ ये तुम बताओ
खुद की तारीफ़ थोड़ा अजीब सी लगती है
हाथो की लकीरों का मुझे पता नहीं
पर तुम हो कुछ खास लगता है
मैं अकेला हूँ ये कैसे कह दूँ
पर तुम हो सब पास लगता है
अपनी परेशानियों में शामिल किया करो
क्या मैं तुम्हारा गम बाँट लू कोई गुनाह हो जाएगा
तुम कहो कि मैं तुम्हारे पास हूँ
ये आँखें क्या ढूढती रहती हैं
मैं तुम्हारे घर का शीशा बन जाऊँ तुम देखना बड़े प्यार से खुद को मुझमे
पर गिरा के तोड़ना मत क्योंकि तुम बहुत सारे दिखोगे और मैं बिखर जाऊँगा
तुम्हारी कदमों की सुनी जो आहट
अरे कसम से मिली गयी राहत
जादू है ऐसा हो गई है चाहत
तुम सामने हो तो मैं हूँ
वरना खुद को नहीं जानता तनहाई में
तुम्हारा प्यार दर्द है या दवा
हर पल कुछ कमी सी लगती है
जिंदगी जियो तो ऐसे
जिंदगी को भी लगे
जिंदगी , जिंदगी के हाथों मे दी है
*आपको स्पेशल कहूं या खाश
मै खुश रहूं या उदास
दूरियां ही रही तो क्या
मेरी सब में आप है पास
सपना और ख्वाब हम देख सकते हैं
पर हकीकत कौई और बनाता है शायद ऊपर वाले
लोग प्यार अपनी पसंद वाले के साथ करते हैं और शादी परिवार वाले की पसंद से करते हैं
फिर परिवार जब रिश्ता देखने जाता है तो वर कन्या से कहता है कि तुम्हें पसंद है तभी बात आगे बढ़ेगी यानी तभी शादी होगी
साले ये परिवार वाले कभी ये नहीं पूँछते कि बेटा या बेटी तुम किसके साथ जीना चाहते हो
लोग कहते हैं कि मेरा भरोसा मत तोड़ना यानी कि धोखा मत देना
लेकिन सिर्फ शादी तक या फिर दूसरा मिलने तक
कितनी अजीब बात है भरोसा शर्त के साथ रखे जाते हैं
मैं जो कह रहा हूँ लगेगी जैसे कोई गोल गोल वाली कहानी है
तुमने रखने को कुछ दिया नहीं मेरे लिए बस यही एक निशानी है
तुम भी भूल जाओगे सब की तरह बाकी सब मेरे लिए मुँह जुबानी है
रोज सो जाते थे इसीलिए कि वक्त अगर उनका मेरे बगैर तो मेरा भी उनके बगैर कट जाता है
यूँ तो नजदीकी में समझ में न आये
दूरियाँ क्या होती है दूरिया तो बस दूरियों से ही समझ आता है
लोगों ने शादी से पहले एक प्यार टाइम पास का जरिया बनाया है ।
मुझे भी नहीं पता चला मुझे ये सब किसने सिखाया है ।
अब पता चला माहौल बस कर दिया सब खुद किया और मुझे भी करना सिखाया है ।
नींद न आये तो समझ आये मेरे प्यार का मतलब कुछ अलग ही बनाया है ।
प्यार कोई समय नही जो खत्म हो जाये
जिंदगी भर का यकीन देना बताया है ।
मैं भी ढल जाऊँगा इन्हीं माहौल में करते करते फिर कोई न कहे कि मेरा दिल पत्थर का बनाया है ।
रोज सो जाते थे इसीलिए कि वक्त अगर उनका मेरे बगैर तो मेरा भी उनके बगैर जाता है
यूँ तो नजदीकी में समझ में न आये
दूरियाँ क्या होती है बस दूरियों से समझ आता है
शायरी पसंद है आपको शायरी में जवाब दूँगा
दूँगा जरूर वो अच्छा हो या खराब दूँगा
मैं तब होश में था जब तुमसे मिला न था
न मिलने की बेचैनी दूर होने का गिला था
इक नशा है सोचने बेहोश नहीं हूँ
कोई पहले मेरी जिंदगी में सिलसिला न था
दिन तो गुजरा रात न गुजरती
तेरी मीठी मीठी बातों की बात न गुजरती
कौन कहता है मैं सो गया हूँ
गम मिला तो गम में खो गया हूँ
तु उन खाबो की रानी है जिस महफिल का मैं रखवाला हूँ
किसी के कहे सुने में नहीं छोड़ने वाला हूँ
यू पत्थर समझकर ठोकर न मारना
मेरे पास भी दिल है और तुम्हें चाहने वाला हूँ
जिंदगी का पता नहीं कैसा दरमियान है
खत्म न हो हमेशा रहो बाकी सब से हम अंजान हैं
पलको के ऊपर रहो तुम
पानी में डूबी आँखे बेजान है
जिधर भी जाऊँ
तनहाई से मिल जाऊँ
पता नहीं क्यों
दुनिया के तौर तरीके खलते हैं
अब खुल के जीने की बात क्या कहूँ
इन उलझनों से दिल जलते हैं
कितने भी तड़प लो
लोग तमाशा ही देखते हैं
आसानी से कहाँ किसी के दिल पिघलते हैं
काँटे गौर कर लो दिन में
रात में कहाँ हौसले सम्भलते हैं
कितनी खुशी आती जाती है
कोई एक मिल जाए म
हम इतना मचलते हैं
इस तरह छेड़ के गये वो
मन के तार बिखरे पड़े हैं
दिखते नहीं तो क्या हुआ
मेरी नजरे रास्ते पर खड़े हैं
हर किसी का नाम आता नहीं
कैसे वो दिल पर कब्जा कर गयै
ये दर्द काफी है याद रखने के लिए
कि ये बेवफा नाम काफी छोटा है
दर्द क्या है ये सबको जानना मुश्किल होता है
पर दर्द ही आपको जानने के काबिल होता है
उतर जाओ पानी में तो मोती मिल जाए
किनारे बैठने से क्या हासिल होता है
बीमार हो जाए तो दवा है
सांस रुक जाए तो हवा हैं
क्या हुआ वो छोड़ दिए
मेरा दिल तोड़ दिए कोई नहीं गवाह है
हंसी होती है तो होने दो
मैं टूटा हुआ हूं क्या करुगा
खिलौने मिले या ना मिले
मैं रूठा हुआ हूं क्या करूंगा
बेवफा हैं वो सच कर गए
मैं झूठा हुआ हूं न्याय क्या करूंगा 1-दुनिया झुकती नहीं झुकाना पड़ता है
हम हैं किसी से कम नहीं बताना पड़ता है
राज हैं जो छिपे अंदर ही अंदर
बड़े परदे पर उसे दिखाना पड़ता है
हासिल ऐसे कुछ नहीं होता
जोर बाजुओं का दिखाना पड़ता है
भ्रम है जो उनके अंदर
दिल खोल के समझाना पड़ता है
हटना पीछे सोच समझ के
फिर सस्ती जिंदगी,महंगा जमाना पड़ता है
अरे ऐसी नहीं झुकती दुनिया
थोड़ा जोर लगाना पड़ता है
2-बिक जाते हम यूं बाजार में
बोलियाँ खुद की लगाऊँ तो
कोई भरोसा नहीं करता ।
लोग तो सामान बेचते
हैं
ऐसे बाजार में कोई खुद
को नीलाम नहीं करता ।
हर सामान का दाम है पता
इंसान इतने सस्ते में खुद नहीं बिकता
फोटो में तो बैकग्राउंड तो धुँधला कर दिया
बस किसी और के कैमरे से खुद को दिखला दिया
बाकी कमी को फोटोशाप ने मिटा दिखा दिया
फिर क्या थे लंगूर लेकिन खुद को अंगूर बना दिया
कुछ पाने की इच्छा में हमनें इल्जाम बहुत लगाया है
तू सोता बहुत है
तू सोचता बहुत है
तू रोता बहुत है
तू किस्मत को कोसता बहुत है
तू खुद को रोकता बहुत है
बस इन्ही चक्करो में
तुझसे कुछ होता नही बहुत है
इस गम का कोई दवा नहीं है क्या
मेरे प्यार का कोई गवाह नहीं है क्या
पूंछ खुद से धोखा दे के हमें
तू बेवफा नहीं है क्या
अकेला छोड़ के दिल तोड़ जाओगे
ये मेरे लिए सजा नहीं है क्या
तू मेरी कीमत क्या जाने
कहे तो मै तराजू पर जाऊं
अगर शिकवा थी तो कह देतै
ये एक तरफा दुश्मनी अच्छी
नही लगती
कुछ तो समझे थे ऐसा
और तुम निकल गए दिल से
अश्क बनकर
*जब प्यार था घर की बात घर में थी
वो गये क्या पूरा तमाशा हो गया
*मदद चाहिए तो ले लो
पर दिल नही
अरे ये भी कोई खेलने की चीज है।
ये जो आदत बिगाड़ दिए तुम हमारी
जाते समय सबकुछ ले जाओ यादें तड़प वफा
वो सोचते रहे खुशी कहाँ से लाये
बिका सब कुछ बाजार में एक खुशी नजर न आये
मुश्किलों के पल ऐसे ही नहीं कटते
मेरी जिंदगी से खुशी कहीं निकल न जाये
ऐसी दवा बना ऐ कुदरत
कभी खुशी की भूख न आये
सब परे है हमसे
सह सके अंदर ही अंदर महसूस हो जाये
खैर मेरे अकेले का गम है
वरना गम को दिवस में घोषित कर दिया जाये
सारी रात जागकर
अपने दिल से बातकर
दिन रात उन्हें याद कर
तनहाई से मुलाकात कर
उनके कसमों का लिहाज कर
दिल से दिल तक आवाज कर
अपनी किस्मत पर नाजकर
सपनों में ही उनसे बात कर
उनसे प्यार का इकरार कर
अपने दिल का इजहार कर
हर पल उनका इंतजार कर
उनपे खुद से ज्यादा एतबार कर
मेरे दिल के अरमान जागे न जागे
मनवा अकेले लागे न लागे
रह लेंगे हम इतजार कर लेंगे
दूर होकर जुड़े हैं मन के धागे से धागे
मैं कहाँ ढूँढ पाया उन्हें
मन की आँखे आगे आगे हैं
मुझे भरोसा नही हो रहा मेरे दिल पर
क्या तुम आकर दिलासा दे सकते हो
उदास है पता नही किस ख्याल में
तुम आकर खबर ले सकते हो
बेचैन है घडिया गिनते गिनते
क्या तुम इस इंतजार को
खत्म कर सकते हो।
थोडा़ सा आगे बढ़ जाओ
क्या पता मेरा दिल कब,
तुम्हारा हो जाए
हर बात जुबान से कहना काफी नही
कभी तो दर्द मेरे बांट कर देखो।
हम रोयेंगे पर खुशी के आँशू
पर कभी तो प्यार से डाँट कर देखो।
क्या ये सही है जो तुम मेरे साथ कर रही हो
हमे मालूम है तुम मेरा इंतजार कर रही हो
कुछ पल तुम्हें देखने की इच्छा रहती है कुछ पल तुम्हआरी सुनने की इच्छा रहती है
क्या मैं पूरा हूं तुम्हारे बगैर तुमसे मिलकर पूछने की इच्छा रहती है
वो बोले आप हमसे कुछ छुपा रहे हो दिल में
हमने कहा ये लो हम आपको दिल ही सौंप देते है
दिल से तारीफे निकले
बात कुछ और है नहीं
अरे ढुढ़ कर लाओ
पता मेरा है नहीं
क्या जादू कर दिय
मैं इतना काबिल हो जाऊ उनके सपनों में शामिल हो जाऊं
aur सपने उनके पूरे हो
हकीकत सपना भी अपना कर पाऊं।
मुझे दिल से निकाल कर तुम्हे कुछ मिलेगा नहीं
लाख इनकार करो और कुछ मेरे सिवा दिखेगा नहीं
कोशिश करके देख लो खाली कर दो दिल
दर्द के सिवा कुछ बचेगा नहीं
बहुत खामियां सुनोगे मेरे बारे मेंइतना चाहूंगा तुम्हें सब कुछ भूल जाओगे
हर कोई दिल के बीमार हैं तो दवाई कौन देगा
हर कोई बेवफा है तो वफादार दिखाई कौन देगा
मुझे तकलीफ इतना है कि मेरी तकलीफ में शामिल नहीं हो
मेरा दिल ले के कहते हो प्यार के काबिल नहीं हो
कुछ और दिखता नहीं कैसे कह दूं तुम मेरी मंजिल नहीं हो
एक मेरा दिल है तुम्हें जमाने में ढूढता रहा
और तुम सामने से आ के मुकर गए
तुम्हारी यादों को समेट रखा था सदियों से
तुम्हारे जवाब सुनकर पल भर में बिखर गए
मेरा दिल तुमसे सवाल इतना है
सिर्फ धड़कते हो या किसी के लिए तड़पते हो
https://dearwriter.in/hello-world/